यूपी में ठंड का प्रकोप जारी, देवरिया में भी बुरे हाल... कोहरे ने रोकी रफ्तार

देवरियाः यूपी में ठंड ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। राज्य का प्रत्येक जिला कोहरे की चपेट में है। ठंड की वजह से लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। बात करें देवरिया जिले की तो यहां ठंड केकारण बुरे हाल है।
देवरिया जनपद के पांचों तहसीलों में ठंड से लोग परेशान है। खासकर छात्रों, मजदूरों और व्यापारियों को सबसे अधिक परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। आम लोगों को छोड़िए पिकेट पॉइंट पुलिस बूथ पर एक भी सिपाही नजर नहीं आ रहा है।
कोहरे के कारण छोटी-बड़ी गाड़ियां रोड पर रेंगते नजर आ रहे हैं। चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, प्राइवेट स्कूल प्रबंधक मनमाने तरीके से विद्यालय चला रहे हैं। बता दें कि चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था तक नहीं की गई है। इन सबके बावजूद प्रशासन मौन बैठा है।

Comments

Popular posts from this blog

पत्रकार व सदर विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया में लोकतंत्र पर हमला: जनप्रतिनिधियों और पत्रकार को मिली धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज

दबंगों का आतंक: रुद्रपुर के बाद अब बरियारपुर में संदीप यादव को मार पीटकर दी जान से मारने की धमकी