ध्यान दें: अगर आप भी बनवाना चाहते हैं आयुष्मान कार्ड, तो जानें कैसे ले सकते हैं लाभ

सरकार कई ऐसी योजनाएं चलाती है, जिनके जरिए जरूरतमंद और गरीब वर्ग को लाभ पहुंचाया जाता है। इनमें कई लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं। जैसे- आयुष्मान भारत योजना को ले लीजिए। इस योजना को भारत सरकार चलाती है और मौजूदा समय में एक बड़ी संख्या में लोग इस योजना से जुड़े हैं। ये एक स्वास्थ्य योजना है और अब इस योजना से कई राज्य सरकारें भी जुड़ी हैं। वहीं, लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ्त में दी जाती है। ऐसे में अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, तो आप ले सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आप कैसे लाभ ले सकते हैं। आगे आप इस बारे में जान सकते हैं...
लाभ जानें
अगर आप इस आयुष्मान योजना से जुड़ते हैं, तो पहले पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है। इसके बाद कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पताल में अपना पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है। मौजूदा समय में काफी लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं।
ऐसे जुड़ सकते हैं आप भी:-

स्टेप 1
आप अगर इस आयुष्मान योजना से जुड़कर लाभ लेना चाहते हैं, तो पहले आपको अपनी पात्रता चेक करनी होती है और फिर आवेदन करना होता है
इसके लिए आपको पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना है
यहां आपको 'Am I Eligible' वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है
स्टेप 2
इसके बाद अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करें
फिर इस मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे यहां भरें और लॉगिन करें
अब सामने दो विकल्प आएंगे, जहां पहले में अपना राज्य चुन लें
जबकि, दूसरे में अपना मोबाइल नंबर और राशन नंबर दर्ज करें
स्टेप 3
फिर आपको अपनी पात्रता के बारे में पता चल जाएगा
इसके बाद आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर जाना है और वहां जाकर संबंधित अधिकारी को अपने दस्तावेज देने है
जहां दस्तावेज और पात्रता चेक होती है और सबकुछ सही पाए जाने के बाद आपका आवेदन कर दिया जाता है।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच

देवरिया में छह लोगों की हत्या, मोके पर भारी पुलिस बल तैनात:पूरे इलाके में मचा हड़कंप

देवरिया में हुवे खूनी संघर्ष में छः लोगो की मौत के बाद योगी ने लिया बड़ा फैसला