दुकान बंद कर स्कूटी से घर जा रही महिला की हत्या,आरोप में पति गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

क्राइम डेस्क: देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज हत्या की घटना सामने आई हैं यहां मंगलवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने एक विवाहिता की चाकुओं से गला रेत हत्या कर दी, बताया जा रहा विवाहिता देर शाम अपनी दुकान बन्द कर घर जा रही थी, जिसका शव गौरी बाजार के असनहर के पास मिला, वहीं विवाहिता के मायका वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
दरअसल आपको बताते चले कि गौरी बाजार के पतरहट गांव निवासी राम बच्चन मौर्य की बेटी दामिनी मौर्य 7 साल पहले खुखुंदू थाना क्षेत्र के रहने वाले अमित मौर्य से लव मैरिज की थी, दामिनी का एक 5 साल का बेटा भी है, बताया जा रहा है ससुराल वालों से किसी बात को लेकर दामिनी नाराज चल रही थी, जिसके बाद वह अपने मायके में रह कर खोराराम चौराहे पर एक रेडिमेट कपड़े की दुकान चला रही थी,

परिजनों के अनुसार दामिनी मंगलवार शाम को दुकान बन्द कर घर के लिए निकली थी और उसने फोन कर बताया कि वह असनहर मार्ग से घर आ रही, लेकिन देर रात तक जब वह घर नही लौटी तो परिजन परेशान हो गए और बेटी की खोज में जुट गए वही जब घर वाले उसे खोजते असनहर पालीटेक्निक स्कूल से कुछ दूर पहुंचे तो उन्हें नहर के किनारे उसकी स्कूटी दिखाई पड़ी जिस पर खून के छीटें लगे हुए थे यह देख परिजन और घबरा गए इधर-उधर देखने के बाद स्कूटी से कुछ दूरी पर दामिनी का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था, बेटी का शव देख परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे तभी किसी ने इसकी सूचना डायल 112 को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वही दामिनी के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है और गौरी बाजार थाने में तहरीर दी है तहरीर के आधार पुलिस आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। 

Comments

Popular posts from this blog

देवरिया में छह लोगों की हत्या, मोके पर भारी पुलिस बल तैनात:पूरे इलाके में मचा हड़कंप

देवरिया में हुवे खूनी संघर्ष में छः लोगो की मौत के बाद योगी ने लिया बड़ा फैसला

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच