अवैध असलहा फैक्ट्री, 35 हजार में पिस्टल-12 हजार में तमंचा
प्रयागराज। नैनी में अवैध असलहा फैक्ट्री का पुलिस और एसओजी की टीम ने भंडाफोड़ किया है। करछना के नागेश पांडेय, नसीम उर्फ सुल्तान, ब्रमदीन और घूरपुर के जिलानी मंसूरी को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से तीन पिस्टल, 10 तमंचा, असलहा बनाने के उपकरण, नगदी बरामद की गई है।
ऑपरेशन क्लीन के तहत यह कार्रवाई की गई है। पूछताछ में पता चला है कि मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा और बिहार के मुंगेर से पिस्टल लाकर 35 हजार में बेचते थे। तमंचा भी 12 से 15 हजार में बेचते थे। नैनी के निष्प्रोजय कांशीराम कालोनी में करीब पांच माह से तमंचा बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे।
ऑपरेशन क्लीन के तहत यह कार्रवाई की गई है। पूछताछ में पता चला है कि मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा और बिहार के मुंगेर से पिस्टल लाकर 35 हजार में बेचते थे। तमंचा भी 12 से 15 हजार में बेचते थे। नैनी के निष्प्रोजय कांशीराम कालोनी में करीब पांच माह से तमंचा बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे।
Comments
Post a Comment