रिवाज ऐसा की पिता ही कर लेता है अपनी ही बेटी से शादी,देता है पत्नी का सभी अधिकार
Weird tradition: पिता ही करता है अपनी बेटी से शादी दुनिया में अजीबोगरीब रीति रिवाज है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रीति-रिवाज के बारे में बताने वाले हैं जो मानवता को शर्मसार करता है पिता अपनी बेटी से कर लेता है शादी।
दुनिया में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपनी पुरानी परंपरा को निभाते चले आ रहे हैं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो पुरानी परंपरा को गलत बताकर छोड़ देते हैं लेकिन आज हम एक ऐसे देश के बारे में बात करने वाले हैं जहां पिता ही अपनी बेटी का पति बन जाता है उसके साथ निकाह कर लेता है जिस बेटी को पिता पाल पॉस्कर बड़ा करता है उसी से शादी कर लेता है ।
आज दुनिया इतना एडवांस हो गया है कि हर एक व्यक्ति को प्रथा को अच्छा से समझता है जिस वजह से कई जगहों पर कुप्रथा को मानने से लोग इनकार कर देते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो को प्रथा को अपनी पुरानी संस्कृति धरोहर मानकर आज भी सीने से लगाए हुए हैं और उसे निभाते हैं ऐसा ही एक कुप्रथा भारत के पड़ोसी देशबांग्लादेश में चली आ रही है जहां जनजाति के लोग इस वजह से अपने ही बेटी से करते हैं शादी।
भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक ऐसा कुप्रथा है जो आज के मानव जीवन को शर्मसार करता है और कई लड़कियों का जीवन बर्बाद हो गया इसको प्रताप की वजह से बांग्लादेश में एक समुदाय के लोग अपने ही बेटी को कलंकित करते हैं आप बांग्लादेश के एक समुदाय के लोगों का कहना है कि जैसे ही उनकी बेटी जवान होती है वह अपनी बेटी से शादी कर लेते हैं और अपनी बेटी का शौहर बन जाते हैं जो बेटी आब कहा कर पुकारती है वही शौहर कह कर बोलती है।
इसको प्रथा की वजह से कई जिंदगी बर्बाद हो गई भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में एक मंडी जनजाति के लोग रहते हैं इस जनजाति के लोगों का यह मानना है कि अजीबो गरीब प्रथा से शादियां वर्षों से करते चले आ रहे हैं वही बताया जाता है कि जिस महिला के पति का कम उम्र में मौत हो जाता है तो उसकी विधवा पत्नी से निकाह करने वाला मर्द इस शर्त पर शादी करता है कि उसकी बेटी जब जवान होगी तो बेटी से भी शादी कर लेगा और उसे पत्नी का सारा अधिकार देगा।
इस प्रथा को निभाने वाले पुरुष कहते हैं कि हम लोग अच्छा कार्य करते हैं एक साथ दो महिलाओं को संभालते हैं पहले मां को संभालते हैं बाद में उसकी बेटी को भी संभालते हैं इसको प्रथा की वजह से कई लड़कियों ने आवाज भी उठाई है कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद हो गई इसी जनजाति के एक लड़की ने इसको प्रथा का खुलासा किया उसने बताया कि जब वह बेहद छोटी थी तब उसके पिता का देहांत हो गया था तब उसकी मां ने एक अन्य मर्द से शादी की थी अवर सौतेले पिता को अपना पिता मानकर
Comments
Post a Comment