मामूली विवाद में एक अधेड़ व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या, थाने में शिकायत के बाद कुछ हुआ ऐसा



अधेड़ की पीट-पीट कर किया हत्या
थाना तरकुलवा के अंतर्गत ग्राम जलुवा 55 वर्ष को किसान को लाठी डंडा से पीट पीट मौत के घाट उतार दिया आरोप है की मृतक ने आम के पेड़ के नीचे धान का पुआल जला दिया गया था उसी को लेकर कहा सुनी हुआ मृतक बगल के घर से खाना खा कर आया तो देखा की उनके लड़का को मार रहे थे लड़का अपना जान बचा कर घर में भागा और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया तो उसका जान बच पाया मृतक को आते देख उनपर लाठी डंडा ले कर मरना पिटना चालू हो गया एक आदमी के ऊपर कई लोग मार रहे थे  जिनका मौके पर ही मौत हो गई सव को देख कर परिजनों में चीख पुकार का कोहराम मच गया लोगो ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते  हुए पुलिस को लापरवाही का आरोप लगाया रविवार को गांव के लोग व परिजन मिल कर शव को अंतिम संस्कार किया मामूली विवाद को लेकर पट्टीदारों में लाठी डंडा चला आम का पेड़ जलाने व रास्ता का विवाद चल रहे अधेड़ आदमी की हत्या करने वाले गांव के ही कोटेदार समेत सात लोगो पर हत्या किस दर्ज कर केस दर्ज कर लिया गया है पुलिस दो दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है राजेंद्र यादव के पाटीदार कोटेदार से रास्ते की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था कोटेदार अपने खेत का पराली जला दी परली से राजेंद्र के दरवाजे पर लगे आम के पेड़ जल गया शनिवार को दोनों पक्षों में कहा सुनी कहा सुनी हुई मृतक मृतक के बेटे विजय सिंह यादव की तहरीर पर तहरीर दी थी थाने पर कोटेदार विनोद यादव नवमी यादव कपिल देव यादव प्रभाकर यादव बलराम यादव मिंटू यादव रामप्यारे यादव पर हत्या वह मारपीट समेत कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

Comments

Popular posts from this blog

देवरिया के एक गांव में घरवालों के बाहर जाते ही प्रेमिका से मिलने कमरे में पहुंच गया प्रेमी, अचानक आ गई पुलिस।

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच

रेप से गर्भवती हुई 11 साल की बच्ची को देना होगा बच्चे को जन्म, कोर्ट ने अबॉर्शन की नहीं दी इजाजत