बड़ी खबर टनल में फसे 41 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया,17 दिनों से अंदर फसे मजदूरों ने निकलते ही किया खुलासा
एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है टनल में फंसे 41 मजदूर बाहर निकले जा रहे हैं आपको बता दे कि आज 17 दिन हो गए मजदूरों को टनल में फंसे हुए काफी मशक्कत के बाद आज आखिर कामयाबी हासिल हो ही गया और 41मजदूरों को बाहर निकलने का कार्य शुरू हो गया है और उनके लिए एंबुलेंस स्पेशल एनडीआरएफ की टीम और डॉक्टरों की टीम गठित कर टनल के अंदर मिनी हॉस्पिटल बना कर सभी मजदूरों की हेल्थ जांच के लिए भेज दिया गया है और सभी मजदूरों को एक-एक करके सभी को निकाला जा रहा है
आपको बता दे कि आज 17 दिन हो गए लेकिन मजदूरों ने हौसला नहीं हारा दिवाली के दिन सुरंग में काम कर रहे मजदूरों के लिए आफत लेकर आई सुरंग का एक हिस्सा ढह गया सुरंग के अंदर 30 मीटर तक मालवा भर गया और 41 मजदूर अंदर ही फंस गए फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए प्रशासन एक्शन में आया सरकार की कई एजेंसी एक्टिव हो गई और मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू की और कंप्रेस पाइप के द्वारा मजदूरों को ऑक्सीजन पहुंचाया गया बिजली और खाने-पीने का इंतजाम किया गया।
13 नवंबर को मजदूरों की सुरक्षित होने की खबर मिली पाइप के जरिए उनसे संपर्क किया गया और बीच बीच मे ड्रिलिंग के दौरान मलबा गिरता रहा और मालवा 60 मीटर तक फैल गया ड्रिलिंग मशीन से वर्टिकल डीलिंग शुरू की गई फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए वहीं कुछ मजदूरों ने सिर दर्द की शिकायत की तो मजदूर को दवाई पहुंचाई गई 15 नवंबर को पहले ड्रिलिंग मशीन से कामयाबी नहीं मिली फिर अमेरिकी आर्गन मशीनों के मांग हुई दिल्ली से एयर लिफ्ट कर सुरंग तक लाया गया फिर मशीन ने खुदाई का काम शुरू कर दिया
21 नवंबर को मजदूरों का वीडियो आया जिसमें वह अपने सर पर हेलमेट लगाए हुए थे 45 मीटर तक ड्रिलिंग करने के बाद ड्रिलिंग को फिर रोक दिया गया क्योंकि रास्ते में सरिया आ गया इसे ड्रिलिंग मशीन बुरी तरह से फस गया इसके बाद उसे फिर गैस कटर के द्वारा काट के निकाला गया इसके बाद फिर से ड्रिलिंग मशीन ने खुदाई शुरू की और पूरी खुदाई 48 मीटर तक पहुंच गई फिर उसके बाद मैन्युअल ड्रिलिंग कर बाकी कुछ मीटर बच्चे उनका पूरा किया गया और मजदूरों को
बाहर निकाल लिया गया है
Comments
Post a Comment