मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर के आईसीयू में भर्ती देवरिया हत्याकांड में घायल मासूम को देखने पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से मासूम के स्वास्थ्य की पूरी जानकारी ली। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि बच्चे का पूरा ख्याल रखा जाए और इलाज में किसी प्रकार की कोताही न हो । इससे पहले मुख्यमंत्री ने मेडिकल कॉलेज में डेंगू वार्ड का भी निरीक्षण किया।
देवरिया जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिले के रुद्रपुर के निकट फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंच कर भारी पुलिस बल द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। घटनास्थल पर चीख- पूकार से पूरा गांव सहम उठा है। गांव में तनाव का माहौल है। देवरिया जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पुरानी रंजिश में छह लोगों की हत्या कर दी गई है। घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। भारी पुलिस बल तैनात है। गांव में चीख- पुकार मची है। घटना को लेकर चारों तरफ तरह- तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
Comments
Post a Comment