एक बार एक विमान का एक सफाईकर्मी सफाई कर रहा था उसी दौरान.........

विमान में उसके अलावा कोई नहीं था.सफाई के दौरान उसके हर्ष का ठिकाना ना रहा, जब उसने विमान के कॉकपिट में एक किताब देखी, जिसका शीर्षक था,
 मात्र एक दिन मे प्लेन उड़ाना कैसे सीखें 

उसकी बचपन की दबी इच्छा शायद आज पूरी होने वाली थी.

उसने पहला पृष्ठ खोला:

"इंजन स्टार्ट करने के लिए, लाल बटन दबाएं .."

 उसने ऐसा ही किया, और हवाई जहाज का इंजन चालू हो गया .. 

वह खुश हुअा और अगले पृष्ठ को खोला ...

"हवाई जहाज को चलाने के लिए, नीला बटन दबाएं .."

उसने ऐसा किया और विमान ने एक अद्भुत, अविश्वसनीय गति से आगे बढ़ना शुरू कर दिया ... 

मगर वह तो उड़ना चाहता था उड़ना, इसलिए उसने तीसरा पृष्ठ खोला जिसमें कहा गया था: 

*हवाई जहाज को उडा़ने के लिए, कृपया हरा बटन दबाए.*

उसने ऐसा किया और विमान उड़ने लगा। वह उत्साहित था ... !!

उड़ान भरने के 20 मिनट बाद, वह संतुष्ट था और अब उतरना चाहता था इसलिए उसने चौथे पेज पर जाने का फैसला किया ... 

चौथे पेज मे लिखा था,

आप विमान उड़ाने मे पारंगत हो चुके हैं. अब अगर आप यह भी सीखना चाहते हों कि किसी उड़ते विमान को उतारा कैसे जाए, तो कृपया किसी पास वाली पुस्तक की दुकान से इस किताब का द्वितीय पार्ट ( वॉल्यूम 2 ) खरीद लें!"

.
.
.
.
.
सीख :: जिसका काम उसी को साजे...* कभी भी पूरी जानकारी के बिना कोई पंगा नहीं लेना चाहिए .
🙏
समय देने के लिए आपका दिल से धन्यवाद ❤️

Comments

Popular posts from this blog

प्यार में पागल लड़की ने दी पूरे परिवार की 'बलि', 13 लोगों को जहर देकर मार डाला

देवरिया के बड़े शराब माफिया की जुआ खेलते समय गोली मारकर निर्मम हत्या,

UP के Deoria में पुलिस एनकाउंटर, छेड़खानी के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार।