Skip to main content

देवरिया हत्याकांड पर बोले पूर्व सीएम अखिलेश यादव, चश्मा लगाकर BJP नेता कर रहे राजनित


देवरिया: समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव सोमवार को देवरिया पहुंचे। वह फतेहपुर गांव में हुए सामूहिक हत्याकांड में पहले सत्यप्रकाश दूबे के घर गए। वहां उन्होंने पहले पहले नरसंहार में मारे गए दूबे परिवार के पांचों मृतकों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वह घर के अंदर पहुंचे और वहां बिखरे सामान आदि को देखकर वह हैरान रह गए।इसके बाद अखिलेश यादव अभयपुर टोला स्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव के घर पहुंचे। वहां मृतक पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके दौरान प्रेम की पत्नी शीला और दो बेटियों मौजूद रहीं अखिलेश यादव ने उन्हें ढांढस बंधाया।
प्रशासन की लापरवाही से हुई यह बड़ी घटना: अखिलेश यादव 

इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेमचंद यादव के घर प्रेस वार्ता कर कहा कि देवरिया कांड शासन प्रशासन और न्याय के लिहाज से बहुत ही महत्वपूर्ण है और जिस तरह कि यह घटना हुई है हम सभी लोग मिलकर उसे घटना की निंदा करते हैं ऐसी दर्दनाक घटना उत्तर प्रदेश में देखने को नहीं मिली इस तरह की घटना अभी तक यहां देखने को नहीं मिला जहां एक साथ इतने लोगों की जान चली जाए जिस समय यह घटना हुई उसके बाद सभी चैनल टीवी ने जानकारी देना शुरू कर दिया मुझे याद है की देवरिया के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट का बयान देखा सुना जिसमें यहां के जिला मजिस्ट्रेट ने कहा प्रतिशोध में दूसरी घटना हुई है तो यह विषय शासन प्रशासन और न्याय विभाग के लिए महत्वपूर्ण इसलिए बनता है अभी तक जो सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है, तो यह घटना कैसे हुई उसकी भी सच्चाई अभी तक सामने नहीं ला पाए प्रेम यादव का मरना उन्हें घर बुलाना बाद में किसी धारदार हथियार से उनकी हत्या कर देना और उसके बाद आसपास के क्षेत्र में यह सूचना फैला देना कि उनकी जान चली गई और लोग गए और उसके बाद यह घटना हुई, इसकी जांच होनी चाहिए।


यूपी में फेल हो रहा सरकार का जीरो टॉलरेंस 

वही अखिलेश यादव ने कहा कि मैं घटनास्थल पर पहुंचा और सत्य प्रकाश दुबे का घर देखा हूं उनके घर से प्रेम यादव का घर काफी दूर था आखिरकार किन परिस्थितियों में उन्हें जाना पड़ा वहां क्या वजह थी की सुबह-सुबह ही वह वहां चले गए और अगर किसी की नियत और मंशा यह थी कि उसे हमला करना है या उसकी नीयत मंशा यह होती की उस पर हमला होगा तो वह तैयारी से जाता, किस भरोसे के साथ और अपने मोटरसाइकिल से वह प्रेम यादव वहां पहुंचे और उनकी जान ले ली गई मैं यही कहना चाहता हूं इस मौके पर मुख्यमंत्री जी का यह गृह जनपद है घर मानते हैं महाराजगंज देवरिया गोरखपुर कुशीनगर को और वह दावा करते हैं कि यह घर है उनका और जनता ने वोट भी दिया है उन्हें लेकिन जीरो टॉलरेंस वाले लोग इस तरह की भेदभाव फैलाएंगे इस तरह की घटना होने देंगे और फिर उसका राजनीतिक लाभ लेना चाहेंगे, यह जितनी भी तस्वीर सामने आई हैं जो बीजेपी के नेताओं की आई हैं लोगों ने चर्चा किया है उन तस्वीरों को देख कर और फिर बीजेपी के नेता घटना से राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं।

चश्मा लगाकर दुख प्रकट कर रहे हैं भाजपा नेता ले रहे राजनीतिक लाभ: अखिलेश यादव

वही अखिलेश यादव ने कहा कि मैं उन भाजपा के नेताओं से पूछना चाहता हूं जिस समय विकास दुबे उसकी गाड़ी पलटा कर के एनकाउंटर किया था तो क्या उसके परिवार के आप लोगो ने गले लगाया था क्या आप लोग मिलने गए थे आप, और याद करिए वह जगह कानपुर देहात की जहां एक पिता के सामने उसकी पत्नी और उसकी बेटी की जान ले ली बुलडोजर ने आग लगाकर के क्या बीजेपी के लोग उन परिवार से जाकर मिले थे और गले लगाया था, और मुझे याद है जब उनके परिवार का बेटा डीएम आवास पर धरना दे रहा था ठंड में उसके पूरे कपड़े उतरवा करके और उसे मारा था पुलिस वालो ने उत्तर प्रदेश के लोग वह घटना भी नहीं भूलेंगे जहां पर एक आईपीएस ने एक ब्राह्मण परिवार की जान ले ली थी, और वह आईपीएस उत्तर प्रदेश में नहीं रह रहा था और भगोड़ा बन गया था, अंत में उसे जेल जाना पड़ा तो बीजेपी के लोगों से मेरी यही सलाह है की आप बहुत छोटे लोग हैं किसी के दुख में चश्मा लगाकर तुम दुख प्रकट करना चाहते हो इससे घटिया राजनीति में और कोई काम नहीं है और कोई यह नहीं कर सकता और यह वह लोग हैं जो घटना में राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं ।


छोटे अधिकारियों पर गाज गिरकर बड़े अधिकारियों को बचा रही सरकार: अखिलेश यादव

मैं तो कहता हूं अगर यह निष्पक्ष है और जीरो टॉलरेंस इनके मन में है अगर तो दोनों परिवारों की मदद करें और भेदभाव नहीं होना चाहिए आप बुलडोजर से इस घर को गिराना चाहते हैं सवाल घर का गिरने का नहीं है सवाल आपकी नीयत का है और आप ने अपने फैसले में यह स्वीकार कर लिया है क्यों की आपके अधिकारी गलत थे, अगर वह गलत अधिकारी नहीं थे तो बताइए आपको 20 अधिकारियों को सस्पेंड क्यों करना पड़ा, जो अधिकारी यहां रहे भी नहीं कभी नौकरी किए थे आपने उन्हें सस्पेंड किया और बड़े अधिकारियों को छोड़ दिया क्यों नहीं उन्हें भी सस्पेंड किया, अगर आपको यह महसूस हो रहा था कि छोटे अधिकारी के कारण ही यह जमीन का विवाद बढ़ा है तो आपने बड़े अधिकारियों को क्यों छोड़ दिया, आपकी जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी कहां चली गई इस घटना से राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं सवाल यह नहीं है कि एक समुदाय किस जाति बिरादरी का है सबसे बड़ा सवाल है कि इस सरकार में इतने लोगों की जान गई है और आप डर दिखाकर लोगों को दबाना चाहते है तो जनता के सामने यह सरकार नहीं टिकती जनता इसका मुंह तोड़ जवाब देती है।

Comments

Popular posts from this blog

देवरिया में छह लोगों की हत्या, मोके पर भारी पुलिस बल तैनात:पूरे इलाके में मचा हड़कंप

देवरिया जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिले के रुद्रपुर के निकट फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंच कर भारी पुलिस बल द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। घटनास्थल पर चीख- पूकार से पूरा गांव सहम उठा है। गांव में तनाव का माहौल है। देवरिया जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पुरानी रंजिश में छह लोगों की हत्या कर दी गई है। घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। भारी पुलिस बल तैनात है। गांव में चीख- पुकार मची है। घटना को लेकर चारों तरफ तरह- तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

देवरिया में हुवे खूनी संघर्ष में छः लोगो की मौत के बाद योगी ने लिया बड़ा फैसला

देवरिया:रूद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर ग्राम पंचायत में सोमवार की सुबह जमीन विवाद में खूनी संघर्ष हुआ। लेड़हां टोला गांव के सत्य प्रकाश दुबे और गांव के ही अभयपुरा टोला निवासी प्रेमचंद यादव के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था। दोनों परिवारों में लगातार झगड़े होते रहते थे। सोमवार की सुबह जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या की खबर सामने आई। प्रेम यादव की हत्या का जिम्मेदार सत्य प्रकाश दुबे को माना गया। प्रेम यादव के परिजनों ने इस हत्याकांड का बदला लेने की ठानी। उन्होंने सत्य प्रकाश के घर पर हमला बोल दिया। प्रेम यादव के परिजनों ने लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर और बंदूकों के साथ हमला बोला था। सत्य प्रकाश दुबे के पड़ोसी जब तक कुछ समझ पाते, उनकी हत्या कर दी गई। इसके बाद हमलावरों ने सत्य प्रकाश दुबे की पत्नी, एक अन्य व्यक्ति और दो बच्चों को निशाना बनाया। हमले में पांचों की मौत हो गई। वहीं, हमले में गंभीर रूप से घायल एक बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही डीएम अखंड प्रताप सिंह और एसपी संकल्प शर्मा के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है। पुलिस ने शव

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच

यूपी के रहने वाले 'युवक की हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। युवक की इस घिनौनी हरकत से पुलिस भी हैरान रह गई। लड़की को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया। आरोप है कि युवक ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया। शारीरिक संबंध बनाने के बाद आरोपी युवक ने लड़की का न्यूड फोटो खींच पॉर्न वीडियो भी बना भी लिया। इन्हें वायरल करने का डर बनाकर वह बार- बार रेप करता रहा। लड़की की शादी दूसरे युवक के साथ तय होने पर आरोपी युवक ने मंगेतर को उसके न्यूड फोटो और पॉर्न वीडियो भी दिखा दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित लड़की का आरोप है कि युवती के मंगेतर को भी जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं, युवती को बहन मानने वाले मुख्य आरोपी के साथी ने भी धोखा दिया। समझौते की बात कहते हुए उसने पीड़िता को आरोपी के पास अकेले छोड़ा। दोनों आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। युवती ने पटेल नगर थाना पुलिस को शिकायत की। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि युवती के घर पर यूपी मेरठ निवासी राहुल का आना जाना था। वह उसके घर के पास किराये पर रहा है। उसने शादी की बात कहकर