पशुओं से भरा पिकप नहर में पलटा,क्रूरता पूर्वक एक पिकप में लादे गए थे 7 गोवंशीय पशु,मौके से दोनो तस्कर फरार

देवरिया

बरियारपुर थाना क्षेत्र के देवरिया मीर के पास पशुओं से भरी एक पिकप पलटने  से अफरा तफरी का माहौल मच गया मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सुबह करीब 6 बजे के आस पास सलेमपुर रोड के तरफ से आ रही एक पिकप देवरिया मीर गांव के पास नहर के पुल पर पलट गई जिसके बाद उसमे मौजूद ड्राइवर व खलासी बचाओ बचाओ की पुकार लगाने लगे इस आवाज को सुन वहा टहलने आए लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़ पड़े और उन्हें निकाल कर बाहर किया। 
जो पिकप पलटी थी उसमे 8 गोवंशीय पशु लदे हुवे थे और पिकप पलटने से सभी पशु नहर में गिर गए थे तस्करों ने सभी पशुओं के पैर बांध दिए थे जिससे ओ पानी से निकल भी नही पा रहे थे,मौजूद लोगों ने सभी को किसी तरह निकाला और पुलिस को सूचना दी। 

Comments

Popular posts from this blog

पत्रकार व सदर विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

देवरिया में लोकतंत्र पर हमला: जनप्रतिनिधियों और पत्रकार को मिली धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज

दबंगों का आतंक: रुद्रपुर के बाद अब बरियारपुर में संदीप यादव को मार पीटकर दी जान से मारने की धमकी