देवरिया पुलिस ने 26 किलो अवैध गांजा के साथ दो महिलाओं सहित तीन अभिक्तों को किया गिरफ्तार

रामपुर कारखाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गौरा चौराहा थाना रामपुर कारखाना स्थित एक श्रृंगार की दुकान पर छापेमारी कर तीन अभियुक्तगणों को 26.15 Kg अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के समय सनी दयाल के पास से एक प्लास्टिक के बोरे मे 20.1 कि०ग्रा०, उसकी पत्नी संगीता देवी के पास से एक मोटे कपड़े के थैले से 4 कि0ग्रा0 व मुनिया देवी पत्नी स्व0 बुद्धिचन्द चौहान निवासी के पास से एक प्लास्टिक के थैले से 1.9 कि० ग्रा० अवैध गांजा बरामद किया गया। इस बरामदगी के आधार पर थाना रामपुर कारखाना पुलिस ने धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत करते हुए उन्हें मा0 न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार जनपद देवरिया भेज दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

देवरिया के एक गांव में घरवालों के बाहर जाते ही प्रेमिका से मिलने कमरे में पहुंच गया प्रेमी, अचानक आ गई पुलिस।

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच

रेप से गर्भवती हुई 11 साल की बच्ची को देना होगा बच्चे को जन्म, कोर्ट ने अबॉर्शन की नहीं दी इजाजत