UP में आफत की बारिश; 19 लोगों की मौत, स्कूल पर बिजली गिरने से 7 बच्चे झुलसे

यूपी में सोमवार को लौटते हुए मानसून से जमकर बारिश हुई। राजधानी लखनऊ में पिछले 18 घंटे से हो रही बारिश से कई इलाकों में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया।

यहां बीते 12 घंटे में 93.9 मिमी. बारिश रिकाॅर्ड की गई। लखनऊ से सांसद और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने डीएम से फोन कर शहर का हाल जाना। लखनऊ के अलावा कानपुर, बाराबंकी, मुरादाबाद में भी तेज बारिश हुई। आपदा विभाग की मानें तो पिछले 24 घंटे में 12 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने 19 लोगों की मौत हो गई।

31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट। 

राजधानी में भीषण बारिश का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीजेपी एमएलसी पवन चौहान के घर के बाहर 2 से 3 फीट पानी भर गया। मौसम विभाग ने आज लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, कानपुर समेत 31 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञनियों की मानें तो प्रदेश में अगले 7 दिन ऐसे ही बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञानियों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोन के कारण यहां बारिश हो रही है।

Comments

Popular posts from this blog

देवरिया के बड़े शराब माफिया की जुआ खेलते समय गोली मारकर निर्मम हत्या,

प्यार में पागल लड़की ने दी पूरे परिवार की 'बलि', 13 लोगों को जहर देकर मार डाला

UP के Deoria में पुलिस एनकाउंटर, छेड़खानी के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार।