स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के साथ सचिव ने की बैठक*

देवरिया

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया देवेन्द्र सिंह के आदेशानुसार स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम  02 अक्टूबर से 08 अक्टूबर के सफल आयोजन हेतु दीवानी न्यायालय परिसर में  जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता नगरपालिका एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों के साथ बैठक आहुत किया गया। 
             अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया श्री अशोक कुमार दूबे नेे समस्त खण्ड विकास अधिकारियों व अधिशासी अभियन्ता नगरपालिका, को सम्बोधित करते हुये कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत ऐसे स्थलों को चिह्नित करें, जहां कूड़ा-कचड़ा जमा होता है एवं उन स्थलों को सफाई कर्मी के द्वारा स्वच्छ करना सुनिश्चित करें, साथ ही भविष्य में कूड़ा जमा न हो इसके लिए लोगों को जागरूक कर लगातार प्रेरित करें। उन्होने निर्देशित करते हुये कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थल पर श्रमदान कर साफ-सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करें। तथा ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के सभी सार्वजनिक स्थल में श्रमदान के माध्यम से साफ-सफाई की जायें तथा सभी स्वच्छता परिसंपत्तियों का सुधार, पेंटिंग,सफाई व ब्रांडिंग के माध्यम से की जायें साथ ही स्वच्छता प्रतियोगिता, पौधरोपण, स्वच्छता शपथ का आयोजन करें। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव ने जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपने क्षेत्रों के विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बीच प्रभात फेरी के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के बारे में साक्षरता/जागरूकता कार्यक्रम व चित्रकला एवं निबन्ध प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित करें। अपने कार्यालय व समीपवर्ती परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें।  सचिव ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम अभियान का मुख्य उद्देश्य सामूहिक स्वच्छता अभियान जैसी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से देश भर में सभी नागरिकों को जागरूक करना है।  
           इस बैठक मे जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता नगरपालिका,  खण्ड विकास अधिकारी, अनिल कुमार सिंह, पन्ना लाल यादव, आनन्द प्रकाश, आलोक पाण्डेय, भइयन लाल, राजीव गुप्ता, अरूण कुमार पाण्डेय,  तारकेश्वर तिवारी,  शान्ति देवी व अन्य सम्बन्धित कर्मचारीगण उपस्थित रहें।    

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच

देवरिया में छह लोगों की हत्या, मोके पर भारी पुलिस बल तैनात:पूरे इलाके में मचा हड़कंप

देवरिया में हुवे खूनी संघर्ष में छः लोगो की मौत के बाद योगी ने लिया बड़ा फैसला