देवरिया संवाददाता
देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पांडेय चक गांव के तिवारी टोला में दबंगों ने एक दलित युवक को पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी है।
शुक्रवार की शाम दर्जनों की संख्या में दबंगों ने एक दलित युवक की बेरहमी से पिटाई कर डाली जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।
यह घटना तब घटी जब शुक्रवार की शाम को मृतक युवक जब ड्यूटी करके अपने घर वापस आ रहा था। गांव में कृष्ण की प्रतिमा के पास रुक गया जहां पहले से घात लगाकर बैठे दबंगों ने लाठी डंडों से युवक की जमकर पिटाई कर दी। जहां युवक अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना गांव में मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
Comments
Post a Comment