करंट की चपेट में आने से युवक की मौत


संवाददाता देवरिया
लार थाना क्षेत्र अंतर्गत गयागिर वार्ड के गयागिर गांव में गुरुवार के दिन दोपहर 12 बजे के लगभग में बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार शैलेंद्र यादव पुत्र तेज बहादुर यादव उम्र 30 वर्ष के लगभग अपने खेत में मोटर से पानी चला रहा था। कि उसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया । परिजन उसे आनन फानन में सीएचसी लार पर जहाँ स्थिति को गम्भीर पहुँचाया।

देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल देवरिया के लिए रेफर कर दिया जहाँ इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। परिजन शव को लेकर गांव गए। युवक की मौत की सूचना जैसे ही परिवार के लोगों में पहुची चीख पुकार मच गई। पत्नी कांति देवी बेसुध हो गई। मृतक का एक लड़का 6 वर्ष व एक लड़की 4 वर्ष की है। स्वास्थ्य अधीक्षक लार डॉ बीबी सिंह ने बताया कि बिजली मारने का एक केस आया था स्थिति नाजुक होने के कारण देवरिया के लिए रिफर करना पड़ा।

Comments

Popular posts from this blog

देवरिया के बड़े शराब माफिया की जुआ खेलते समय गोली मारकर निर्मम हत्या,

प्यार में पागल लड़की ने दी पूरे परिवार की 'बलि', 13 लोगों को जहर देकर मार डाला

UP के Deoria में पुलिस एनकाउंटर, छेड़खानी के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, दो गिरफ्तार।