देवरिया मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने बताया कि आकांक्षात्मक ब्लॉक के विकास के लिए समर्पित संकल्प सप्ताह का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नई दिल्ली से 30 सितंबर को करेंगे। उक्त कार्यक्रम का सजीव प्रसारण विकास भवन स्थित गांधी सभागार में किया जाएगा जिसे जनपद के सम्मानित जनप्रतिनिधि गणों एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में देखा जाएगा। सीडीओ ने बताया कि 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक संकल्प सप्ताह के तौर पर आयोजित किया जाएगा।
देवरिया जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिले के रुद्रपुर के निकट फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंच कर भारी पुलिस बल द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। घटनास्थल पर चीख- पूकार से पूरा गांव सहम उठा है। गांव में तनाव का माहौल है। देवरिया जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पुरानी रंजिश में छह लोगों की हत्या कर दी गई है। घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। भारी पुलिस बल तैनात है। गांव में चीख- पुकार मची है। घटना को लेकर चारों तरफ तरह- तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
Comments
Post a Comment