पशु क्रूरता का आरोप, तस्करी का भी मामला,पुलिस ने दबोचा


देवरिया लार। बिहार की तरफ से आए दिन भैंस लाद कर फैजाबाद जाती है। क्रूरता पूर्वक वाहनों में पशुओं को ठूंस कर ले जाया जाता है। बीती रात जनपद के लार थाना के कस्बा चौकी स्टाफ ने ऐसे दो ट्रक पकड़े। ट्रकों में 14-14 जानवर निर्दयता से लोड किए गए थे। पुलिस ने दोनों ट्रकों को और उसमे सवार लोगों को पकड़ कर थाने ले गई। बीती रात राम जानकी मार्ग पर हाई ड्रिल तिराहा पर कस्बा पुलिस के जवान चौकी प्रभारी कुंदन पटेल और मुख्य आरक्षी मुहम्मद राशिद खान के नेतृत्व में रात्रि गस्त कर रहे थे। वे संदिग्ध लोगों, वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी बीच बिहार की तरफ से तेज गति से आ रहे दो ट्रकों पर पुलिस की नजर पड़ी। संदेह के आधार पर पुलिस ने ट्रकों को रोका। जब ट्रक के हुड पर चढ़कर पुलिसकर्मियों ने टार्च जलाया तो उनके होश उड़ गए। ट्रक में पशु बेरहमी से बांधे गए थे। कुछ ट्रक में ही गिर गए थे। ऐसे दो ट्रक पकड़ लिए गए। प्रत्येक ट्रक में 14-14 भैंस लोड थी। मौके पर पुलिस ने जब पशु डॉक्टर द्वारा जारी किया गया स्वास्थ प्रमाण पत्र, जिला प्रशासन द्वारा जारी अनापत्ती प्रमाण पत्र और आवश्यक दस्तावेज चालको से मांगा तो वे नहीं दे सके। पुलिस ने दोनों ट्रक को थाने लेकर चली गई।

Comments

Popular posts from this blog

देवरिया में छह लोगों की हत्या, मोके पर भारी पुलिस बल तैनात:पूरे इलाके में मचा हड़कंप

देवरिया में हुवे खूनी संघर्ष में छः लोगो की मौत के बाद योगी ने लिया बड़ा फैसला

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच