बीच बाजार खोदे गए गड्ढे में जा घुसी वैगेनार कार

जौनपुर नगर क्षेत्र में सीवर प्लांट के लिए खोदा गया गड्ढा लोगों के लिए बना मुसीबत, आए दिन कोई न कोई गढ्ढे में गिरकर हो रहा हैं चोटिल। बताते चलें कि देर रात नगर के व्यस्ततम बाजार चहारसू चौराहे पर एक सफेद वैगेनार कार गढ्ढे में जा घुसी गलीमत रही की कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। नगर क्षेत्र में सीमित चौडाई वाली सड़क किनारे घने बाजार में सीवर के लिए खोदे गए गड्ढे लोगों के लिए बना हुआ है दुर्घटना का कारण। यदि सम्बन्धित विभाग के जिम्मेदार व्यस्ततम बाजार क्षेत्र में दिनों रात कार्य कराये तो होने वाली दुर्घनाओं पर जल्द नियंत्रण किया जा सकता हैं।

Comments

Popular posts from this blog

सलेमपुर में दंपती की मौत के मामले में उलझी गुत्थी, पुलिस जांच में जुटी

देवरिया के बड़े शराब माफिया की जुआ खेलते समय गोली मारकर निर्मम हत्या,

प्यार में पागल लड़की ने दी पूरे परिवार की 'बलि', 13 लोगों को जहर देकर मार डाला