देवरिया , पैसे की लेन देन को लेकर एक दोस्त ने अपने ही साथ घूमने वाले दोस्त की, की हत्या

देवरिया जनपद के मईल थाना छेत्र के इशारू गांव निवासी शिव शंकर पांडे जिनकी उम्र40वर्ष थी जो पिछले 02दिनों से लापता थे , उनकी पत्नी द्वारा मईल पहुंचकर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया गया था लेकिन पुलिस की काफी खोज बीन के बाद जानकारी हुई और पत्नी को किसी ने जानकारी दिया की संजय यादव और शिवम यादव जो भागलपुर के निवासी है ,पुलिस को सूचना मिली की मुंगीर बीर बाबा के स्थान पर लाश को छिपाया गया है। पुलिस तत्काल मौके पे जांच की तो पता लगा की लाश को बोरी मे भर कर सरयू नदी मे फेक दिया गया है ।पत्नी के निशानदेही पर पुलिस द्वारा एन डी आर एफ की टीम से खोज बीन कराने मे जुट गई। तथा हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर एक अभियुक्त जिनका नाम शिवम यादव को गिरफ्तार कर पूछ ताछ कर रही है बाकी अभियुक्तों की तलाश में जुट गई है। पुलिस द्वारा बताया गया की जल्द ही घटना का पर्दाफाश हो जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

देवरिया में छह लोगों की हत्या, मोके पर भारी पुलिस बल तैनात:पूरे इलाके में मचा हड़कंप

देवरिया में हुवे खूनी संघर्ष में छः लोगो की मौत के बाद योगी ने लिया बड़ा फैसला

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच