पत्रकार व सदर विधायक को फोन पर धमकी देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
देवरिया केसरी (अग्रसेन विश्वकर्मा) पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर के निर्देशन में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है। मोबाइल फोन पर आपत्तिजनक भाषा में धमकी देने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रोहित यादव पुत्र बैजनाथ यादव, निवासी ग्राम सोनाडी, थाना भलुअनी, जनपद देवरिया के रूप में हुई है। अभियुक्त ने मोबाइल फोन के माध्यम से एक व्यक्ति को धमकी दी थी, जिसकी शिकायत पर थाना कोतवाली में मु.अ.सं. 628/2025, धारा 351(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा चार टीमों का गठन किया गया था। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त को ग्राम सोनाडी से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Comments
Post a Comment