घोसी उप चुनाव में चौथे राउंड की गिनती पूरी, सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह की बढत बरकरार, दारा पीछे

उत्तर प्रदेश की घोसी उपचुनाव सीट पर बीजेपी-सपा प्रत्याशी के बीच कांटे की टक्कर जारी है. मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो चुकी है. चौथे राउंड के मतों की गणना का परिणाम जारी हो चुका है. जिसमे सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह मतों से भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर 4067 वोटों से बढ़त बना ली है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक जहां, सुधाकर सिंह को 14,286 वोट वहीं दारा सिंह चौहान को 10,219 वोट मिले हैं.

घोसी उपचुनाव की काउंटिंग 32 चरणों में होगी. बता दें, इस सीट पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव के बाद आज इसके परिणाम 8 सितंबर को आ रहे हैं. उपचुनाव की मतगणना सुबह 8 बजे से शुरु हुई. मतों की गणना CCTV कैमरों की निगरानी में हो रही है. मतगणना स्थल पर 14 टेबल बनाए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है. काउंटिंग के लिए 19 मतगणना टीमों को तैनात किया गया है. मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. 3 सीओ,17 निरीक्षक, 78 उपनिरीक्षक, 600 आरक्षी, 2 कंपनी PAC, 2 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती गई है.

Comments

Popular posts from this blog

बजट में आम आदमी के लिए 300 यूनिट बिजली फ्री और क्या - क्या है खास, देखें यहां

प्यार में पागल लड़की ने दी पूरे परिवार की 'बलि', 13 लोगों को जहर देकर मार डाला

देवरिया के बड़े शराब माफिया की जुआ खेलते समय गोली मारकर निर्मम हत्या,