घोसी उपचुनाव; छठे राउंड की गिनती पूरी, सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने 8 हजार से अधिक वोटों से बनाई बढ़त

उत्तर प्रदेश की घोसी उपचुनाव सीट पर बीजेपी-सपा प्रत्याशी के बीच टक्कर जारी है. मतगणना सुबह 8 बजे से प्रारंभ हो चुकी है. 6 राउंड के मतों की गणना का परिणाम जारी हो चुका है. जिसमे सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह मतों 8,557 से भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर बढ़त बना ली है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक जहां, सुधाकर सिंह को 22,785 वोट वहीं दारा सिंह चौहान को 14,228 वोट मिले हैं.
घोसी उपचुनाव की काउंटिंग 32 चरणों में होगी. बता दें, इस सीट पर 5 सितंबर को हुए उपचुनाव के बाद आज इसके परिणाम 8 सितंबर को आ रहे हैं. मतों की गणना CCTV कैमरों की निगरानी में हो रही है. मतगणना स्थल पर 14 टेबल बनाए गए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से मतगणना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है. काउंटिंग के लिए 19 मतगणना टीमों को तैनात किया गया है. मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है. 3 सीओ,17 निरीक्षक, 78 उपनिरीक्षक, 600 आरक्षी, 2 कंपनी PAC, 2 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती गई है.

बता दें कि 239 मतदान केंद्र के 455 बूथों पर मंगलवार को मतदान हुआ था. इस सीट पर भाजपा के दारा सिंह चौहान का सपा के सुधाकर सिंह से कांटे का मुकाबला है. दारा सिंह की कड़ी परीक्षा है, क्योंकि वह सपा की विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा में आए हैं. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है. सुधाकर सिंह 2017 में सपा के टिकट पर चुनाव लड़कर तीसरे और 2019 में निर्दलीय चुनाव लड़कर दूसरे स्थान पर रहे थे.

Comments

Popular posts from this blog

देवरिया में छह लोगों की हत्या, मोके पर भारी पुलिस बल तैनात:पूरे इलाके में मचा हड़कंप

देवरिया में हुवे खूनी संघर्ष में छः लोगो की मौत के बाद योगी ने लिया बड़ा फैसला

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच