Skip to main content

भटनी पुलिस द्वारा शौचालय टंकी सफाई वाली गाड़ी से 108 पेटी अवैध शराब किया गया बरामद

प्रभारी निरीक्षक भटनी श्यामानन्द राय उ०नि० पिन्टू कुमार यादव मय हमराह उ०नि० अंकित सिंह,उ०नि० अभिमित कुमार मय हमराह का० श्रवण कुशवाहा, का० डब्लू कुमार का0 राहुल वर्मा नकहनी चौराहे पे मामूर था कि जरिये मुखबिर खास अपने मो0सा0 से आकर सूचना दिया कि एक  सेफ्टी टैंक शौचालय टंकी सफाई वाला आइसर ट्रैक्टर सिल्वर रंग का जिसपे नीला टैंक लगा हुआ बिना नं० प्लेट के जो शौचालय सेफ्टी टैंक में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियाँ टंकी मे ऱखकर नोनापार से पयासी होते हुए विहार जाने वाला है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास कर हम सभी लोग आपस में वार्ता कर नकहनी चौराहे से अपने-अपने  वाहन से चलकर मुखबीर खास को साथ लेकर खउरा टोला पहुँचने से पहले चौराहे पर आ गये। चौराहे पर मुखबिर खास को छिपाते हुए आने जाने वाले वाहनो पर नजर रखा जाने लगा कि थोड़ी देर वाद नोनापार की तरफ से आती हुई एक गा़डी की लाइट दिखाई दी गाडी की लाइट उँचाई पे होने से मुखबीर खास ने बताया कि यह वही ट्रैक्टर है साहब जिसमें अवैध शराब लदी हुई है इतना कहकर मुखबिर खास हटबढ गया। पास आती हुई  गाड़ी के चालक ने लाइट की रोशनी मे हम लोगों को देख लगभग 70-80 मीटर पहले ही अपना ट्रैक्टर रोक लिया तथा ट्रैक्टर की लाइट बन्द कर गाडी से उतर कर भाग गया। हम लोग भी तेजी से दौडकर गाडी के पास पहुँचकर चारो तरफ काफी तलाश किये लेकिन थोड़े समय का अन्तराल होने के कारण चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा। तब हम लोग आस पास तलाश कर चालक के ना मिलने पर वापस ट्रैक्टर के पास आये और टार्च जलाकर देखा गया तो एक सिल्वर रंग का बिना नं के व नीली शौचालय सेफ्टी टैंक लगा हुआ ट्रैक्टर मिला। सेफ्टी टैंक के पीछे जाकर  देखा गया  तो लोहे का पीला गोल ढक्कन नट से कसा हुआ लगा मिला। वैकल्पिक व्यवस्था कर सेफ्टी टैंक का पीछे का गोल ढक्कन को खोला गया  तथा खोलकर देखा गया तो अन्दर भी  थोडी खाली जगह के बाद एक और चौकोर ढक्कन लगा हुआ मिला। उसे  भी खोलवाने के पश्चात देखा गया तो   टैंक के अन्दर पेटिया रखी हुई दिखी। उन पेटियो को निकलवाकर गिनती करायी गयी तो आफिसर्स चाइस की 83 पेटियाँ प्रत्येक पेटी में 48 पाउच कुल 3984 पाउच प्रत्येक 180ml जिस पर अंग्रेजी में Officer’s Choice ORIGINAL WHISKY SCOTCH MALTS & FINEST INDIAN WHISKIES  व 8 PM की 25 पेटियाँ प्रत्येक पेटी में 48 पाउच कुल 1200 पाउच प्रत्येक 180ml  जिस पर Radico 8 PM SPECIAL BLEND OF SCOTCH & INDIAN GRAIN WHISKY लिखा है। तथा सभी पाउच पर FOR SALE IN UTTAR PRADESH ONLY अंकित पाया गया। पाउच बरामद किया गया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए बरामद अवैध शराब को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। 

Comments

Popular posts from this blog

देवरिया में छह लोगों की हत्या, मोके पर भारी पुलिस बल तैनात:पूरे इलाके में मचा हड़कंप

देवरिया जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिले के रुद्रपुर के निकट फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंच कर भारी पुलिस बल द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। घटनास्थल पर चीख- पूकार से पूरा गांव सहम उठा है। गांव में तनाव का माहौल है। देवरिया जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पुरानी रंजिश में छह लोगों की हत्या कर दी गई है। घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। भारी पुलिस बल तैनात है। गांव में चीख- पुकार मची है। घटना को लेकर चारों तरफ तरह- तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

देवरिया में हुवे खूनी संघर्ष में छः लोगो की मौत के बाद योगी ने लिया बड़ा फैसला

देवरिया:रूद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर ग्राम पंचायत में सोमवार की सुबह जमीन विवाद में खूनी संघर्ष हुआ। लेड़हां टोला गांव के सत्य प्रकाश दुबे और गांव के ही अभयपुरा टोला निवासी प्रेमचंद यादव के बीच लंबे समय से जमीन विवाद चल रहा था। दोनों परिवारों में लगातार झगड़े होते रहते थे। सोमवार की सुबह जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या की खबर सामने आई। प्रेम यादव की हत्या का जिम्मेदार सत्य प्रकाश दुबे को माना गया। प्रेम यादव के परिजनों ने इस हत्याकांड का बदला लेने की ठानी। उन्होंने सत्य प्रकाश के घर पर हमला बोल दिया। प्रेम यादव के परिजनों ने लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर और बंदूकों के साथ हमला बोला था। सत्य प्रकाश दुबे के पड़ोसी जब तक कुछ समझ पाते, उनकी हत्या कर दी गई। इसके बाद हमलावरों ने सत्य प्रकाश दुबे की पत्नी, एक अन्य व्यक्ति और दो बच्चों को निशाना बनाया। हमले में पांचों की मौत हो गई। वहीं, हमले में गंभीर रूप से घायल एक बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले की जानकारी मिलते ही डीएम अखंड प्रताप सिंह और एसपी संकल्प शर्मा के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात है। पुलिस ने शव

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच

यूपी के रहने वाले 'युवक की हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। युवक की इस घिनौनी हरकत से पुलिस भी हैरान रह गई। लड़की को पहले अपने प्रेमजाल में फंसाया। आरोप है कि युवक ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया। शारीरिक संबंध बनाने के बाद आरोपी युवक ने लड़की का न्यूड फोटो खींच पॉर्न वीडियो भी बना भी लिया। इन्हें वायरल करने का डर बनाकर वह बार- बार रेप करता रहा। लड़की की शादी दूसरे युवक के साथ तय होने पर आरोपी युवक ने मंगेतर को उसके न्यूड फोटो और पॉर्न वीडियो भी दिखा दिए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित लड़की का आरोप है कि युवती के मंगेतर को भी जान से मारने की धमकी दी। यही नहीं, युवती को बहन मानने वाले मुख्य आरोपी के साथी ने भी धोखा दिया। समझौते की बात कहते हुए उसने पीड़िता को आरोपी के पास अकेले छोड़ा। दोनों आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। युवती ने पटेल नगर थाना पुलिस को शिकायत की। इंस्पेक्टर सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि युवती के घर पर यूपी मेरठ निवासी राहुल का आना जाना था। वह उसके घर के पास किराये पर रहा है। उसने शादी की बात कहकर