भटनी पुलिस द्वारा शौचालय टंकी सफाई वाली गाड़ी से 108 पेटी अवैध शराब किया गया बरामद
प्रभारी निरीक्षक भटनी श्यामानन्द राय उ०नि० पिन्टू कुमार यादव मय हमराह उ०नि० अंकित सिंह,उ०नि० अभिमित कुमार मय हमराह का० श्रवण कुशवाहा, का० डब्लू कुमार का0 राहुल वर्मा नकहनी चौराहे पे मामूर था कि जरिये मुखबिर खास अपने मो0सा0 से आकर सूचना दिया कि एक सेफ्टी टैंक शौचालय टंकी सफाई वाला आइसर ट्रैक्टर सिल्वर रंग का जिसपे नीला टैंक लगा हुआ बिना नं० प्लेट के जो शौचालय सेफ्टी टैंक में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियाँ टंकी मे ऱखकर नोनापार से पयासी होते हुए विहार जाने वाला है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर विश्वास कर हम सभी लोग आपस में वार्ता कर नकहनी चौराहे से अपने-अपने वाहन से चलकर मुखबीर खास को साथ लेकर खउरा टोला पहुँचने से पहले चौराहे पर आ गये। चौराहे पर मुखबिर खास को छिपाते हुए आने जाने वाले वाहनो पर नजर रखा जाने लगा कि थोड़ी देर वाद नोनापार की तरफ से आती हुई एक गा़डी की लाइट दिखाई दी गाडी की लाइट उँचाई पे होने से मुखबीर खास ने बताया कि यह वही ट्रैक्टर है साहब जिसमें अवैध शराब लदी हुई है इतना कहकर मुखबिर खास हटबढ गया। पास आती हुई गाड़ी के चालक ने लाइट की रोशनी मे हम लोगों को देख लगभग 70-80 मीटर पहले ही अपना ट्रैक्टर रोक लिया तथा ट्रैक्टर की लाइट बन्द कर गाडी से उतर कर भाग गया। हम लोग भी तेजी से दौडकर गाडी के पास पहुँचकर चारो तरफ काफी तलाश किये लेकिन थोड़े समय का अन्तराल होने के कारण चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल रहा। तब हम लोग आस पास तलाश कर चालक के ना मिलने पर वापस ट्रैक्टर के पास आये और टार्च जलाकर देखा गया तो एक सिल्वर रंग का बिना नं के व नीली शौचालय सेफ्टी टैंक लगा हुआ ट्रैक्टर मिला। सेफ्टी टैंक के पीछे जाकर देखा गया तो लोहे का पीला गोल ढक्कन नट से कसा हुआ लगा मिला। वैकल्पिक व्यवस्था कर सेफ्टी टैंक का पीछे का गोल ढक्कन को खोला गया तथा खोलकर देखा गया तो अन्दर भी थोडी खाली जगह के बाद एक और चौकोर ढक्कन लगा हुआ मिला। उसे भी खोलवाने के पश्चात देखा गया तो टैंक के अन्दर पेटिया रखी हुई दिखी। उन पेटियो को निकलवाकर गिनती करायी गयी तो आफिसर्स चाइस की 83 पेटियाँ प्रत्येक पेटी में 48 पाउच कुल 3984 पाउच प्रत्येक 180ml जिस पर अंग्रेजी में Officer’s Choice ORIGINAL WHISKY SCOTCH MALTS & FINEST INDIAN WHISKIES व 8 PM की 25 पेटियाँ प्रत्येक पेटी में 48 पाउच कुल 1200 पाउच प्रत्येक 180ml जिस पर Radico 8 PM SPECIAL BLEND OF SCOTCH & INDIAN GRAIN WHISKY लिखा है। तथा सभी पाउच पर FOR SALE IN UTTAR PRADESH ONLY अंकित पाया गया। पाउच बरामद किया गया पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए बरामद अवैध शराब को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
Comments
Post a Comment