लार नगर पंचायत के कर्मचारी को दी गई गई विदाई
लार,देवरिया ।लार नगर पंचायत के कार्यालय में मंगलवार को एक समारोह का आयोजन कर नगर पंचायत के कर्मचारी राम अवध पटेल को सेनावृत होने ईओ राजन नाथ तिवारी व नगर पंचायत के समस्त कर्मचारीयो ने माला पहनाया और अंग वस्त्र से सम्मानित कर विदा किया।सिनोद चौहान ने कहा कि राम अवध पटेल अपने कार्यकाल में सभी का सहयोग किया है।
हम लोग इनसे बहुत कुछ सीखे है।विदाई समारोह में सेनावृत हुए राम अवध पटेल की आँखे भर आयी।सेनावृत राम अवध पटेल ने कहा की आपलोगों द्वारा मिले प्यार सम्मान और सहयोग का मैं आजीवन आभारी रहूंगा।इस दौरान मुख्य रूप से सिनोद चौहान,प्रमोद यादव,प्रवीण जायसवाल,राजन यादव,जितेंद्र पांडेय,राम बदन यादव,मंटू पांडेय,संजीव पांडेय,राहुल ,उत्तम मद्देशिया,विनायक तिवारी,सोनू कनौजिया, राजू,मोती,सत्यप्रकाश सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे ।
Comments
Post a Comment