लार नगर पंचायत के कर्मचारी को दी गई गई विदाई

लार,देवरिया ।लार नगर पंचायत के कार्यालय में मंगलवार को एक समारोह का आयोजन कर नगर पंचायत के कर्मचारी राम अवध पटेल को सेनावृत होने ईओ राजन नाथ तिवारी व नगर पंचायत के समस्त कर्मचारीयो ने माला पहनाया और अंग वस्त्र से सम्मानित कर विदा किया।सिनोद चौहान ने कहा कि राम अवध पटेल अपने कार्यकाल में सभी का सहयोग किया है।
हम लोग इनसे बहुत कुछ सीखे है।विदाई समारोह में सेनावृत हुए राम अवध पटेल की आँखे भर आयी।सेनावृत राम अवध पटेल ने कहा की आपलोगों द्वारा मिले प्यार सम्मान और सहयोग का मैं आजीवन आभारी रहूंगा।इस दौरान मुख्य रूप से सिनोद चौहान,प्रमोद यादव,प्रवीण जायसवाल,राजन यादव,जितेंद्र पांडेय,राम बदन यादव,मंटू पांडेय,संजीव पांडेय,राहुल ,उत्तम मद्देशिया,विनायक तिवारी,सोनू कनौजिया, राजू,मोती,सत्यप्रकाश सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

देवरिया में छह लोगों की हत्या, मोके पर भारी पुलिस बल तैनात:पूरे इलाके में मचा हड़कंप

देवरिया में हुवे खूनी संघर्ष में छः लोगो की मौत के बाद योगी ने लिया बड़ा फैसला

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच