जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के चाँद चौराहे के समीप देवरिया-कसया मार्ग पर एक युवक बाइक स्लिप होने के कारण सड़क पर खून से लतपथ गिरा तड़प रहा था की उसी दौरान एक निजी कार्यक्रम से लौट रहे न्यूज़ नेशन के पत्रकार संदीप तिवारी, सहारा अख़बार से अमित सिंह व R. भारत न्यूज़ के प्रदीप श्रीवास्तव की नजर युवक पर पड़ी जहाँ तत्काल अपनी कार रोक कर युवक के पास पहुंचे व युवक को सड़क से किनारे कर तत्काल इसकी सूचना तरकुलवा थाना को दी गई जहाँ थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र मिश्रा ने बिना समय गवाए अपनी टीम को घटना स्थल पर भेजा । जहाँ उनकी टीम महज 2 मिनट मे ही घटना स्थल पहुंच गई । वही पत्रकारों के द्वारा 108 एम्बुलेंस को भी सूचना दी गई जहाँ महज 10 मिनट के अंदर 108 एम्बुलेंस पहुंच गई व युवक का उपचार शुरू कर दिया । वही पुलिस के सिपाही प्रताप मौर्य व मनीष कुमार ने घायल युवक के परिवार वालों की इसकी सूचना दी ।
देवरिया जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिले के रुद्रपुर के निकट फतेहपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते छह लोगों की हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंच कर भारी पुलिस बल द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। घटनास्थल पर चीख- पूकार से पूरा गांव सहम उठा है। गांव में तनाव का माहौल है। देवरिया जिले में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां पुरानी रंजिश में छह लोगों की हत्या कर दी गई है। घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा है। भारी पुलिस बल तैनात है। गांव में चीख- पुकार मची है। घटना को लेकर चारों तरफ तरह- तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
Comments
Post a Comment