आरोग्य भारती के तत्वाधान में महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज में हुआ गोष्ठी का आयोजन,आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अशोक वार्ष्णेय रहे मौजूद
आज आरोग्य भारती के तत्वाधान में महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज देवरिया में स्वस्थ जीवन शैली विषयक गोष्ठी का आयोजन हुआ !गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अशोक वार्ष्णेय ने कहा कि आरोग्य भारती स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करने वाला एक सेवाभावी संगठन है ! स्वास्थ सेवा का विषय आने पर सामान्य व्यक्ति के मस्तिष्क में निःशुल्क चिकित्सा एवं औषधि वितरण का भाव आता है! निसंदेह यह स्वास्थ्य सेवा हैl परंतु स्वास्थ सेवा हैl जिसको आयुर्वेद में कहां गया है स्वास्थ्य स्वास्थ्य रक्षणमl या दूसरा सामान्य व्यक्तियों में स्वयं स्वस्थ रहने के लिए जागरूकता पैदा करनाl उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में आरोग्य भारती स्वस्थ जीवन शैली विषयक गोष्ठी का आयोजन करना और स्वास्थ्य प्रबोधन का कार्यक्रम विद्यालयों और गांव में किया जा रहा हैl स्वास्थ्य के क्षेत्र में चलने वाले अन्य संगठन भी इसी पद्धति को प्रमुख मानकर कार्य करते हैंl निरोग रहने के लिए सामान्य रूप से दिनचर्या में आहार-विहार उचित आचरण का प्रमुख स्थान है रोगों से मुक्त रहने के लिए स्वस्थ जीवन शैली योग ध्यान इत्यादि प्रमुख हैंl
अ
पनी आकांक्षा है कि सामान्य व्यक्ति में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आए स्वस्थ परिवारों की संख्या में वृद्धि हो सामाजिक एवं स्वास्थ्य वर्धक वायुमंडल बने जिसका परिणाम स्वस्थ राष्ट्र के संवर्धन में होगा एवं वैश्विक हेल्थ इंडेक्स में भी वृद्धि होकर प्रभावी भूमिका में रहेंगेl कार्यक्रम के अंत में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेश बरनवाल जी द्वारा मुख्य अतिथि को भगवत गीता की पुस्तक और तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया गयाl कार्यक्रम का संचालन डॉ राजीव सक्सेना और डॉ शालिनी द्वारा किया गयाl इस अवसर पर प्रमुख रूप से आरोग्य भारती के क्षेत्र संगठन मंत्री श्रीमान गोविंद जी, आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अजीत नारायण मिश्र, डॉ संजय भट्ट, डॉक्टर एच के मिश्र, जयंत नाथ, राम मनोहर शर्मा, पंकज चतुर्वेदी, निखिल दुबे, डॉ प्रकाश कुमार आदि उपस्थित रहेl
Comments
Post a Comment