कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर लार चेयरमैन सरोज यादव ने गौशाले में पशुओं को खिलाया चना

लार नगर पंचायत लार द्वारा रावतपार रघेन में बने कान्हा गौशाले में रह रहे पशुओं को चेयरमैन सरोज यादव ने माला पहना कर फल व चना खिलाया।शुक्रवार के दोपहर नगर पंचायत लार की अध्यक्ष सरोज यादव व अधिशासी अधिकारी राजन नाथ तिवारी रावतपार रघेन में स्थित नगर पंचायत के कान्हा गौशाला पहुचे।
कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर नगर अध्यक्ष सरोज यादव ने पशुओं का माल्यार्पण कर उन्हें चना मीठा व केला खिलाया।इस दौरान गौशाले की व्यवस्था देख चेयरमैन ने खुसी जताया।इस दौरान मुख्य रूप से चेयरमैन सरोज यादव,अधिशासी अधिकारी राजन नाथ तिवारी,अभिजीत यादव लालू,विवेक यादव शुभम,राहुल,संजीव पांडेय,अर्जेश पाल, सोनू कनौजिया, चंदन यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

देवरिया में छह लोगों की हत्या, मोके पर भारी पुलिस बल तैनात:पूरे इलाके में मचा हड़कंप

देवरिया में हुवे खूनी संघर्ष में छः लोगो की मौत के बाद योगी ने लिया बड़ा फैसला

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच