अपराधियों के हौसले बुलंद,हत्या के बाद अब लार क्षेत्र में छिनैती चालू
हत्या और छिनैती के अपराधों से सहमे क्षेत्र के लोग।
हल्का दरोगा के कहने पर पीड़ित ने चोरी की दी तहरीर।
लार थाना क्षेत्र के भेड़िहरवा टोला दुर्गा मंदिर के आगे चनुकी भाटपाररानी मार्ग पर बुलेट सहित तीन बाइकों पर सवार छः युवकों ने दोगारी मिश्र गांव निवासी पंकज चौहान पुत्र रामपूजन चौहान से बीती रात छिनैती।बाइक सवार युवकों ने पंकज मुह दाब कर गड्ढे में फेंका।मौके से पंकज कि प्लेटिना बाइक लेकर फरार।हल्का दारोगा के दबाब में पीड़ित ने थाने में चोरी की दी तहरीर।
Comments
Post a Comment