सलेमपुर नगर का गौरव कहे जाने वाले जी.एम.एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं के छात्र छात्राओं का अयोजित हुआ विदाई समारोह

   जनपद के सलेमपुर नगर का गौरव कहे जाने वाले विद्यालय जी.एम.एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रबंधक डॉ.श्री प्रकाश मिश्र एवं प्रधानाचार्या डाॅ. संभावना मिश्रा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। 
विद्यालय के प्रबंधक डाॅ. श्री प्रकाश मिश्र ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के भविष्य हैं, जिनके ऊपर स्वयं का, परिवार का, राष्ट्र का भार होगा और इसका समुचित जिम्मेदारी से निर्वहन करने के गुण सीखने सिखाने हेतु ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय में किया जाता है। जी.एम.एकेडमी से पास आउट ये बच्चे जहां भी जायें, अपना, परिवार का एवं राष्ट्र का नाम रौशन करें, और सत्य, निष्ठा एवं अपनी ईमानदारी से सदैव प्रगति पथ पर आगे बढ़ते रहें। हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ हैं।
प्रधानाचार्या डाॅ. संभावना मिश्रा ने सभी बच्चों को मन लगाकर पढ़ने, परीक्षा को पर्व जैसा मानकर उत्साहित रहते हुए भाग लेने एवं अधिक से अधिक अंक लाने की मंगल कामनाएं दीं।
बारहवीं के वे छात्र छात्राएं जो इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, उनको समय पालन, परीक्षा में मिले प्रश्नपत्र पर छपे निर्देश को अच्छे से पढ़ने एवं समझने, प्रवेश पत्र न भूलने, सभी प्रश्नों का सही व सुंदर लिखावट में उत्तर देने, जैसे अनेकों महत्वपूर्ण दिशा निर्देश उप प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी द्वारा दिया गया।
शैलेश मणि त्रिपाठी उर्फ मोबाइल बाबा द्वारा बच्चों को अनेकों हास्य, व्यंग्य, रचनाओं एवं कलाओं द्वारा मंत्रमुग्ध कर लिया गया। श्री त्रिपाठी के हर बातों पर तालियों की गड़गड़ाहट एवं उपस्थित छात्र छात्राओं एवं अध्यापक अध्यापिकाओं के हंसी से पूरा हाल मनोरंजक बना रहा।
बच्चों द्वारा अनेकों मनोरंजक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी बच्चों को स्मृति स्वरूप उपहार भेंट किए गए। 
कार्यक्रम को विद्यालय के धर्मेंद्र मिश्र, दीनानाथ उपाध्याय, सीमा पांडेय, के.एन.पाडेय, दिलीप कुमार सिंह, आशुतोष तिवारी, नरेन्द्र मिश्र आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन कु.प्रियांशी सिंह एवं कु. अर्चना यादव ने किया।
अंत में सभी बच्चों को नाश्ते के बाद दही एवं गुड़ खिलाकर विदा किया गया।इस मौके पर पंकज मिश्र, अजय मिश्र, सुकेश मिश्र, अरुण तिवारी, साक्षी उपाध्याय, रागिनी मिश्रा, श्वेता राज, श्वेता तिवारी, ज्ञानेंद्र मिश्र, धर्मेंद्र कुमार, डाॅ. त्रिपुरारी मिश्र, दीपेंद्र मिश्र, संदीप मिश्र, वी वी सहदेव, वी एस पांडेय, एस एन पांडेय, प्रमोद कुमार, सुनील गुप्ता, बृजेन्द्र तिवारी, सरस्वती पांडेय, ललिता वर्मा, निधि द्विवेदी, भारती सिंह, रेनू सिंह, सरिता तिवारी, विकास विश्वकर्मा आदि सभी अध्यापक अध्यापिकाएं एवं 12वीं के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

यूपी के इस युवक ने पार की हैवानियत की सारी हदें, प्यार के जाल में फंसाकर रेप के बाद बनाया पॉर्न वीडियो, फिर मंगेतर के सामने खोला सच

देवरिया में छह लोगों की हत्या, मोके पर भारी पुलिस बल तैनात:पूरे इलाके में मचा हड़कंप

देवरिया में हुवे खूनी संघर्ष में छः लोगो की मौत के बाद योगी ने लिया बड़ा फैसला