Posts

Showing posts from August, 2025

एम जी पब्लिक स्कूल सिंधुआ में मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार

Image
एम जी पब्लिक स्कूल सिंधुआ में मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार  देवरिया। जनपद के रामपुर कारखाना विकास खंड अन्तर्गत ग्राम सिधुआ में एम जी पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राखी सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधकर अपने स्नेह, सम्मान और आभार का प्रतीक प्रस्तुत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीपक पाठक ने कहा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को भारतीय संस्कृति, परंपरा और कर्तव्य निष्ठा से परिचित कराना था। उन्होंने कहा कि “यह केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि बच्चों को यह समझाने का अवसर है कि बच्चों के मन में आपसी भेदभाव छोड़ कर प्रेम और भाईचारे की भावना के साथ ही अनुशासन और कृतज्ञता के भाव को जागृत करता है। “यह हमारे लिए एक अविस्मरणीय अनुभव है। उन्होंने कहा कि ये त्योहार केवल हिंदू का नहीं बल्कि मुस्लिम भाइयों का भी त्योहार है एक बार की बात है मेवाड़ की रानी कर्णावती ने जब गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह से युद्ध के दौरान अपनी रियासत को असुरक्षित पाया तब उन्होंने मुगल शासक हुमायूं को एक राखी और मदद का संदेश भेजा। हुमायूं न...

बरियारपुर पुलिस को बड़ी सफलता, गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
देवरिया, 2 अगस्त 2025 – जनपद देवरिया में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बरियारपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक श्री विक्रान्त वीर के निर्देश एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री सुनील कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री दीपक शुक्ल के पर्यवेक्षण में थाना बरियारपुर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रामप्रवेश पासवान पुत्र स्वर्गीय शिवदत्त प्रसाद निवासी सहजौर, थाना सलेमपुर, जनपद देवरिया के रूप में हुई है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना सलेमपुर में मु0अ0सं0 178/2025 धारा 2(B)(XVII) व 3(1) उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज था। गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर देवरिया-सलेमपुर मेन रोड स्थित अहिलवार गांव के मोड़ पर बने गेट के पास से की गई। बरियारपुर पुलिस द्वारा नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया है तथा आमजन में पुलि...