Posts

Showing posts from July, 2025

बरियारपुर में ₹2.34 करोड़ की लागत से नगर पंचायत कार्यालय भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास सम्पन्न

बरियारपुर में ₹2.34 करोड़ की लागत से नगर पंचायत कार्यालय भवन का भूमि पूजन व शिलान्यास सम्पन्न बरियारपुर, देवरिया। आज बरियारपुर नगर पंचायत क्षेत्र में विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ₹02 करोड़ 34 लाख की लागत से प्रस्तावित नगर पंचायत कार्यालय भवन का भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों और आमजन में उत्साह का माहौल देखा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत बरियारपुर की अध्यक्ष श्रीमति किरन राजभर जी ने की। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजेश राजभर, मण्डल अध्यक्ष श्री दिवाकर चन्द्र यादव, भाजपा नेता श्री नीरज श्रीवास्तव, श्री रामनिवास पाण्डेय, श्री प्रेमनिवास पाण्डेय, श्री सुनील मद्धेशिया व श्री अनिल पाण्डेय भी मौजूद रहे। सभी वार्डों के सभासद गण व सम्मानित नागरिकों की उपस्थिति ने इस आयोजन को गरिमामयी बना दिया। स्थानीय जनता ने उम्मीद जताई कि यह नया कार्यालय भवन नगर के विकास कार्यों को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने में मील का पत्थर साबित होगा।