Posts

Showing posts from July, 2025

बरियारपुर बिजली घर में बार-बार फॉल्ट से उपभोक्ता परेशान, अधिकारी बेपरवाह

Image
बरियारपुर (संवाददाता)।  बरियारपुर क्षेत्र में स्थित बिजली घर की लापरवाही से स्थानीय उपभोक्ताओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है। कभी 33 केवी लाइन में फॉल्ट तो कभी बिजली घर के भीतर ही तकनीकी खराबी आ जाती है, जिससे घंटों तक बिजली गुल रहती है। भीषण गर्मी और उमस भरे इस मौसम में बिजली की आंख-मिचौली ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बच्चे, बुज़ुर्ग और बीमार सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। बिजली कटौती के कारण पानी की किल्लत भी हो रही है, जिससे स्थिति और गंभीर हो जाती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। न तो फॉल्ट की स्थायी मरम्मत हो रही है और न ही बिजली आपूर्ति में सुधार देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उपभोक्ताओं ने जिला प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।