Posts

कक्षा-01 से 12 तक के प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिये पर्सनल एजुकेशन नंबर अनिवार्य- B S A

Image
  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने बताया है कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कक्षा-01 से 12 तक के प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिये PEN (पर्सनल एजुकेशन नंबर) अनिवार्य कर दिया गया है, जो यू-डायस प्लस पोर्टल पर सम्बन्धित विद्यालय के यू-डायस कोड के अन्तर्गत बच्चे का सामान्य प्रोफाइल/नामांकन प्रोफाइल / फैसिलिटी प्रोफाइल दर्ज करने पर ही पोर्टल द्वारा आंवटित होता है। साथ ही नवीन सत्र से पोर्टल के ट्रांसफर सर्टिफिकेट मॉड्यूल से जनेरेटेड टी०सी० ही मान्य होगी, यदि विद्यालय का एक भी छात्र-छात्रों का यू-डायस प्लस पोर्टल से जनरेटेड PEN (पर्सनल एजुकेशन नंबर) से वंचित रह जाता है तो उस छात्र-छात्रों की गणना किसी भी प्रकार के शैक्षिक सरकारी रिकार्ड में नहीं हो सकेगी, जिसके फलस्वरुप ऐसे छात्र-छात्रा को किसी भी प्रकार का सरकारी अनुदान/छात्रवृत्ति आदि का लाभ नहीं मिल सकेगा और न ही किसी शासकीय प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षा / मान्य विद्यालय में पंजीकरण हो सकेगा।            जनपद के कक्षा 1-12 तक की कक्षायें संचालित करने वाले सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों / प्रधानाचार्यों को उन्होंने

बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने विकासखंड सलेमपुर में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय को किया सील

Image
 बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव ने आज विकासखंड सलेमपुर क्षेत्रांतर्गत गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय आर0सी0 पब्लिक स्कूल पिपरा ठाकुर सोहनाग का निरीक्षण किया। विद्यालय में प्रबंधक/ प्रधानाध्यापक की उपस्थिति में ताला बंद कराया गया। विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं क प्रवेश हेतु निकटवर्ती परिषदीय विद्यालय के अध्यापकों को उन्होंने निर्देशित किया। यहां पर पूर्व में विद्यालय बन्द करने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी सलेमपुर के द्वारा नोटिस चश्पा कराया गया था, परंतु आज विद्यालय संचालित था, जिसके क्रम में पुनः विद्यालय को नोटिस दिया गया।             जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विद्यालय के संचालक पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

महिलाओं के लिए खुशखबरी ! 1000 रुपये प्रति माह देगी सरकार, ऐसे करें आवेदन

Image
श्रीमती द्वारा बजट 2024 में महिला सम्मान बचत पत्र योजना की घोषणा की गई थी। आतिशी मार्लेना, दिल्ली सरकार की वित्त मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) की सबसे प्रमुख सदस्यों में से एक हैं। इस योजना के माध्यम से दिल्ली में रहने वाली आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को प्रति माह 1000/- रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। आज के लेख में इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी है। महिला सम्मान बचत योजना इस योजना का मुख्य उद्देश्य दिल्ली में रहने वाली महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करना है। दिल्ली सरकार द्वारा महिला सम्मान बचत योजना के लिए 2000 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के माध्यम से 45 से 50 लाख महिलाओं को सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। महिला सशक्तिकरण के लिए दिल्ली सरकार द्वारा उठाया गया यह एक महत्वपूर्ण कदम है। महिला सम्मान योजना का शुभारंभ महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना की घोषणा वित्तीय वर्ष 2024 में की गई थी और यह योजना जुलाई से दिल्ली सरकार द्वारा संचालित की जानी है। इस योजना में दी जाने वाली अधिकतम ब्याज दर 7.5% होगी जो हर ती

आरोग्य भारती के तत्वावधान में लू से बचने के लिए लोगो को किया गया जागरूक

Image
आरोग्य भारती के तत्वावधान में देवरिया विकास खंड के ग्राम सिगही में हिट स्ट्रोक लू से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया गया l आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अजीत नारायण मिश्र ने कहा कि हीट स्ट्रोक लू जानलेवा हो सकता है इससे बचने के लिए घर से बाहर निकलने पर फूल कपड़ा पहने और सिर पर तोलिए या टोपी का इस्तेमाल करें पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ का सेवन करें पानी पर्याप्त पिए और प्रोटीन युक्त भोज्य पदार्थ गर्म पदार्थ का सेवन न करें शराब और नशीले पदार्थों का सेवन न करें गाड़ी को धूप में खड़े रखने पर उसमें बच्चे आदि को ना छोड़े किचन के खिड़कियों को खुली रखें हवा पास होने दें ककड़ी खीरा तरबूज संतरा आदि का पर्याप्त मात्रा में सेवन करें नींबू का रस शिकंजी जलजीरा आदि का पर्याप्त मात्रा में सेवन करे l  बचाव ही इलाज है इस पर अमल करें जान है तो जहान है l इन सभी उपायों को अपना कर हम सभी हीट स्ट्रोक से बच सकते हैं और सुरक्षित रह सकते हैं अति आवश्यक होने पर घरों से बाहर निकले दोपहर में जरूरत हो तो फुल कपड़े और सिर पर टोपी या कपड़ा बांधकर ही निकले l संचालन आरोग्य भारती के प्रांतीय